Home पुलिस मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो...

मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

86
0

थाना बावल पुलिस ने मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान बावल निवासी अंकित व हेमंत उर्फ हेमू के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि शिकायतकर्ता अमरजीत पुत्र राजेंद्र निवासी मोहल्ला खटीकान बावल ने पुलिस में शिकायत दी थी कि बुधवार को मैं अपने दोस्तों अमित, अभिषेक के साथ अपनी मोटरसाईकिल पर सवार होकर मोटरसाईकिल में तेल डलवाने के लिए जा रहा था।

इसी बीच रास्ते में जटवाड़ा मोहल्ला बिचला पासा के पास हमारी मोटर साईकिल को हेमु , मंजीत, राहुल व अंकित निवासी बावल ने रुकवाया। इन सभी ने ईंट व लकड़ी से अमित को पिटना शुरु कर दिया तथा उसे जान से मारने की धमकी देकर वहाँ से भाग गए।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। जाँच के दौरान बावल पुलिस ने बुधवार को मामले में कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों अंकित व हेमंत उर्फ हेमू  निवासी बावल को गिरफ्तार कर लिया है।