Home पुलिस कैन्टर गाड़ी चोरी करने के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

कैन्टर गाड़ी चोरी करने के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

114
0

कैन्टर गाड़ी चोरी करने के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

थाना सैक्टर 06 धारूहेड़ा पुलिस ने कैन्टर गाड़ी चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान जिला नूंह के मोहल्ला टनटन सिगार निवासी मुस्ताफ व आरीफ उर्फ काला के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता अनिल कुमार निवासी अकबरपूर झाला जिला मेनपुरी यू.पी. ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया की मै सन्नी अन्सारी कि गाड़ी न0 UP 66 T 8523 पर बतौर ड्राईवर कार्य करता हूँ। जो दिनांक 15/16 सितम्बर की रात को मै अपनी गाड़ी दीपक ट्रांसपोर्ट हनुमान मन्दिर सोहना रोड़ भिवाडी से माल भरने के लिए आया था मैने गाड़ी दीपक ट्रांसपोर्ट सोहना रोड़ भिवाड़ी के बाहर रोड़ पर खड़ी करके मै दीपक ट्रांसपोर्ट के ओफिस मे जाकर टी वी देखने लग गया था।

उसके बाद समय करीब 12-1 बजे रात का होगा कि मै जब बाहर आया तो मेरी गाड़ी जहाँ मैने खड़ी की थी वहां नही मिली। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी।

पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते गाड़ी मे लगे जीपीएस सिस्टम कि सहायता से आरोपियो का पता लगाकर बृहस्पतिवार को मामले मे सलिंप्त 2 आरोपी मुस्ताफ व आरीफ उर्फ काला निवासी टनटन मोहल्ला सिगार जिला नूंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।