शहर थाना अंतर्गत भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने एक मिस्त्री से पांच हजार रुपये की नकदी छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नई बस्ती निवासी लखन व रेवाड़ी के गांव बीकानेर निवासी संदीप उर्फ बच्ची के रुप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि बिहार के जिला समस्तीपुर के गांव आमदीपुर निवासी अजय कुमार ने शिकायत दी थी कि वह टाईल पत्थर लगाने का काम करता है। 29 जनवरी की शाम 7 बजे अपने काम से घर लौट रहा था। नन्दलाल अस्पताल रेवाड़ी के पास समय करीब 7.30 बजे पर पहुंचा तो एक लड़का मेरे साथ पीछे लग गया और 2 लड़के अंडरपास आटो मार्किट की तरफ से आये और कमला हस्पताल के पास आकर तीनो ने मेरे साथ लिपटकर छीना छपटी शुरु कर दी। तीनों ने जेब से 5000 रुपये निकाल लिये और भाग गए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नई बस्ती निवासी लखन व रेवाड़ी के गांव बीकानेर निवासी संदीप उर्फ बच्ची को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीने गए 1212/- रूपए बरामद किए है। आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।