जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ल नई आबादी निवासी मंजू रानी ने अपनी शिकायत में बताया था कि 14.06.2021 को लगभग 12.15 बजे गढी बोलनी रोड़ पर मोटरसाईकिल पर जा रही थी जिसको कैलाशचन्द चला रहे थे और पीछे-पीछे मेरे पति मुकेश कुमार थे। ज्योही हम पदैयावास चौक के पास पहुचे तो पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो लड़के आये और मोटरसाईकिल हमारे आगे लगाकर मेरे गले मे पहनी हुई सोने की चैन खिचकर फरार हो गये।
माडल टाउन थाना पुलिस ने झपटमारी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामले मे सलिप्त दोनों आरोपियो सलीम, इसबु निवासी कारण्डा थाना चौपानकी जिला अलवर राजस्थान को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है।