जांच अधिकारी एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मौहल्ला गुजरवाडा में गुर्जर चौक के पास नाहर सिंह निवासी मौहल्ला गुज्जर वाडा अपने घर के बाहर नशीला पर्दाथ स्मैक बेचने का काम करता है वह आज भी वह अपने मकान के बाहर खड़ा होकर नशीला पदार्थ स्मैक बेचने के लिए ग्राहको के इतंजार में खड़ा है। सूचना को सही मानते हुए पुलिस टीम वहां पहुंची तो गुज्जर चौक के पास बताया गया हुलिया अनुसार एक व्यक्ति खड़ा था।
पुलिस ने उसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम नाहर सिंह निवासी मौहल्ला गुजर वाडा रेवाड़ी बताया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट की जेब से एक छोटी सफेद रंग की पॉलीथिन मिली। जिसको खोलकर चेक किया गया तो उसमे नशीला पदार्थ स्मैक की आठ पाउच बरामद हुई। स्मैक पाउचो को खोलकर इलेक्ट्रॉनिक कांटे से वजन करने पर स्मैक का कुल वजन 0.50 ग्राम हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में आरोपी रेवाड़ी के गुज्जर वाडा मोहल्ला निवासी नाहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी नाहर सिंह ने बताया कि वह स्मैक झुग्गी झोपड़ी, प्रियदर्शनी कॉलोनी दिल्ली निवासी नंदन मंडल से खरीद कर लाया था। पुलिस ने रात के समय मामले में आरोपी झुग्गी झोपड़ी, प्रियदर्शनी कॉलोनी दिल्ली निवासी नंदन मंडल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।