Home पुलिस जान से मारने की नीयत से तलवार व लाठी डंडों से हमला...

जान से मारने की नीयत से तलवार व लाठी डंडों से हमला करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

80
0

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया कि वरुण कुमार पुत्र विजयपाल गांव मनेठी ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसने कुण्ड बस स्टैंड के पास विजय अर्थ मुवर्स के नाम से ऑफिस बना रखा है। 31 मार्च को वह अपने दोस्त विवेक व रोहित के साथ ऊपर बैठा हुआ था। उसके पिताजी तथा मिस्त्री नीचे ऑफिस के सामने बैठे थे। समय करीब सुबह 10.15 का होगा कि मेरे ऑफिस के सामने एक बोलेरो गाडी व एक कैम्पर गाडी जो कि कोका कोला रंग की थी आकर रुकी व दो कार व एक बोलेरो गाड़ी ऑफिस के पास सडक पर खडी हो गई। सभी गाडियो में से 20/25 आदमी एक दम उतरे। जिनमें सभी ने अपने हाथो मे लाठी डंडे तलवार, ईंट व रोडे ले रखे थे।

सभी ऊपर आकर मेरे व मेरे दोस्तों पर अचानक लाठी डंडे, तलवार, ईंट व रोडे से हमला कर दिया। उन्होंने मेरे 32000/- रुपए व एक मोबाइल फोन तथा रोहित के गले की सोने की चेन भी छीन ली। भीड़ को इकट्ठा होते देख कर आरोपी वहां से भाग गए। मोनू, धोलिया, साहिल, अजय उर्फ दुधिया, सुमित व सोनू व 15/20 अन्य लोगो ने मेरे ऑफिस के अन्दर घुसकर हमारे साथ मारपीट की है व मुझे जान से मारने की धमकी दी है।

khol thana

पुलिस ने वरुण कुमार की शिकायत पर जान से मारने की नीयत से हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश करके सोमवार को मामले में दो आरोपियों अलवर जिले के अडीन्द गांव निवासी सचिन उर्फ धोलिया तथा महेंद्रगढ़ जिले के बेगपुर निवासी अजय दुधिया उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को आज अदालत में पेश करके 2 दिन के रिमांड पर लिया है।