गांव नांगल मूंदी स्थित दयाल जी मंदिर व हनुमान मंदिर के महंत के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपियों को डहीना चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव नांगल मूंदी निवासी संजीत व संदीप के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव बव्वा निवासी अमित कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह गांव नांगल (मूंदी) में दयाल जी मंदिर व हनुमान जी मंदिर में बतौर महंत रहता है। 12 दिसंबर को मैं मंदिर में सो रहा था। रात के समय सन्दीप व संजीत निवासी नांगल व अर्जुन निवासी बडोली गाड़ी में सवार होकर मंदिर मे आये व पैसे मांगने लगे। मैने उनको पैसे देने से मना कर दिया। इंकार करने पर उन्होंने काफी मारपीट की व मंदिर मे रखे चंदे के पैसों व मोबाईल ले गये। मन्दिर के कमरे का दरवाजा और भी समान को तोड़ गये। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस ने अमित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने बुधवार की शाम को आरोपी संजीत और संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक ब्रेजा कार व एक मोबाइल भी बरामद किया है।