Home रेवाड़ी रेवाड़ी: नाबालिग वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कस काटे चालान

रेवाड़ी: नाबालिग वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने शिकंजा कस काटे चालान

73
0

ट्रैफिक थाना एसएचओ ने बताया  कि अभिभावक स्कूलों में पढ़ने वाले अपने नाबालिग बच्चों के अप्रशिक्षित हाथों में वाहन  सौंप देते है। ऐसा करना खतरनाक हो  सकता है। नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। नाबालिग वाहन  चालकों के चालान काटने के साथ-साथ अभिभावकों को भी जागरूक किया गया। ।

उन्होंने बताया कि अब यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि हर नाबालिग वाहन चलाने वालों पर लगाम कसी जा सके। उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चे दोपहिया वाहनों को तेज गति से चलाते हैं। जिससे यातायात प्रभावित होता है और दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। कुछ वाहन चालक बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते हैं। इन पर नियंत्रण करने के लिए कस्बे में अभियान चलाया है। पुलिस ने इस अभियान के तहत करीब छह मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट के अपने कब्जे में ली हैं।