Home पुलिस Traders protest: व्यापारी के साथ हुई वारदात के विरोध में बाजार बंद...

Traders protest: व्यापारी के साथ हुई वारदात के विरोध में बाजार बंद करके व्यापारियों ने दिया धरना

78
0
Traders protest

Traders protest: बता दें कि एक दिन पहले शहर के सर्राफा बाजार में सर्राफा व्यापारी मनीष जैन से हथियार के बल पर 25 लाख के आभूषण और कैश लूटकर बदमाश फरार हो गया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। वारदात से गुस्साए व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा था कि व्यापारियों के लिए पुलिस की कोई सुरक्षा नहीं है।

व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया शुरू

इसी रोष के चलते आज व्यापारियों ने बाजार बंद करके धरना प्रदर्शन (Traders protest) शुरू कर दिया है। व्यापारियों ने कहा कि बाजार में करोड़ों का कारोबार होता है। व्यापारी भारी भरकम टैक्स भी देता है। बावजूद इसके व्यापारियों की कोई सुरक्षा नहीं है। व्यापारियों की मांग है कि पुलिस बाजार में सुरक्षा मुहिया कराएं।

पुलिस ने निकाला था पैदल मार्च

बता दें कि कुछ दिन पहले रेवाड़ी पुलिस कप्तान दलबल के साथ खुद पैदल मार्च करते हुए बाजार में निकले थे ताकि व्यापारी सुरक्षित महसूस कर सकें। लेकिन व्यापारी के साथ वारदात के बाद अब व्यापारी दहशत (Traders protest) में है।

डीएसपी अमित भाटिया का ब्यान

डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि पुलिस जिले में अलग अलग स्थानों पर नाकेबंदी करती है। पुलिस की गस्त दिन और रात दोनों समय में रहती है। पुलिस की राइडर हमेशा बाजार में गस्त करती रहती है।  उन्होंने कहा कि जल्द इस वारदात में खुलासा (Traders protest) करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।