Rewari Grain Market: रेवाड़ी की अनाज मंडी (Rewari Grain Market) में व्यापारियों में उस वक्त रोष फैल गया जब हरियाणा कृषि मार्किटिंग बोर्ड की टीम अचानक व्यापारियों का स्टॉक चैक करने पहुँच गई। व्यापारियों ने कहा कि चैकिंग का तरीका गलत है। वो रिकॉर्ड चैक कराने के लिए तैयार है लेकिन सरकार व्यापारियों में भय का माहौल ना बनाएँ।
पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव पहुंचे कृषि मार्किटिंग बोर्ड के कार्यालय
व्यापारियों के रोष की खबर सुनकर पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव भी अनाज मंडी (Rewari Grain Market) स्थित कृषि मार्किटिंग बोर्ड के कार्यालय पहुँच गए। जहां पूर्व मंत्री कप्तान अजय यादव ने कृषि मंत्री पर तंज़ कसते हुये सरकार पर निशाना साधा। कप्तान अजय यादव ने कहा कि कृषि मंत्री को ज्ञान नहीं है। किसान बारिश से फसल खराब होने और व्यापारी काम कम होने से पहले ही परेशान है। ऊपर से उनपर भय का मौहोल बनाया जा रहा है।
दो व्यापारियों को नोटिस जारी
इस मामले में अधिकारियों ने मीडिया से कोई बात नहीं की। व्यापारियों के रोष के बाद अधिकारियों की टीम वहाँ से चली गई। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों की टीम मार्किट फीस (Rewari Grain Market) में गड़बड़ी की शिकायतों पर आढ़तियों का स्टॉक चैक करने पहुंची थी और दो व्यापारियों को नोटिस भी दिया गया। लेकिन थोड़ी देर में ही व्यापारी एकत्रित हो गए। जिन्होने टीम के खिलाफ नारेबाजी भी की।