Home राष्ट्रीय कल दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद,पढ़े विस्तार से

कल दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद,पढ़े विस्तार से

68
0

कल दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद,पढ़े विस्तार से

घर से निकलने से पहले ये जान ले कि कल कौन-कौन सी रूट पर चलेगी मेट्रो ट्रेन.कल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर निर्धारित ट्रैक पर रखरखाव का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते इस लाइन पर सुबह कुछ स्टेशन पर ट्रेन सेवा बंद रहेगी. जिसके कारण यात्रियों को थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते है कौन सी ट्रेने चलेंगी कौनसी नही…

 

बंद रहने वाली मेट्रो

येलो लाइन के कश्मीरी गेट से राजीव चौक सेक्शन के ट्रेन सेवा शुरू होने से लेकर सुबह के साढ़े 6 बजे तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेगी. इसलिए तीन मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली खंड में ट्रेन सेवाओं के फिर से शुरू होने तक यानि सुबह साढ़े 6 बजे तक बंद रहेगी.

कल दिल्ली मेट्रो के ये स्टेशन रहेंगे बंद,पढ़े विस्तार से

इस लाइन पर जारी रहेगी मेट्रो

वॉयलेट लाइन के जरिए राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेगी. इस दौरान यात्री केन्द्रीय सचिवालय और मंडी हाउस में मेट्रो बदल सकते हैं और वॉयलेट लाइन के माध्यम से कश्मीरी गेट तक अपना सफर पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही येलो लाइन के बाकी हिस्सों यानि समयपुर बादली से कश्मीरी गेट और राजीव चौक से हुडा सिटी सेंटर तक इस अवधि के दौरान नियमित रविवार समय सारिणी के अनुसार ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.