किसान आंदोलन के कारण पिछले एक साल से हरियाणा के ज्यादातर टोल प्लाजा बंद थे. अब किसान आंदोलन खत्म होने के बाद सभी टोल प्लाजा खुल गए हैं. एक साल तक जीटी रोड पर हरियाणा-पंजाब में जो टोल बंद थे अब वो चालू होना शुरू हो चुके हैं और टैक्स के रेट में भी बढ़ोतरी भी की गई है.
वही लोगों का कहना है कि यह अच्छी बात है कि किसान आंदोलन खत्म हो गया है. लेकिन अब उन्हें अगर सफर करना है तो मज़बूरी में टोल देना पड़ेगा. वहीं ट्रक और बस के टैक्स रेट में 5-5 रूपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसको लेकर ट्रक चालकों का कहना है कि यह उनके साथ नाइंसाफी है.
जानिए हरियाणा में टोल टैक्स के नए रेट
वाहन एक तरफ का टोल अप-डाउन मासिक पास
कार, जीप, वैन 125 रुपये 190 रुपये 3 हजार 760 रुपये
एलसीवी, मिनी बस 220 रुपये 330 रुपये 6 हजार 80 रुपये
ट्रक जैसे टू एक्सल वाहन 440 रुपये 660 रुपये 13 हजार 165 रुपये
बहुधुरिय वाहन 705 रुपये 1060 रुपये 21 हजार 155 रुपये