- गरीब विधवा महिला लगा रही गुहार,
- बीपीएल राशन कार्ड के लिए चक्कर लगा रही विधवा गरीब महिला .
- बावल में ग्रामीणों ने किया रोड़ जाम .
रेवाड़ी शहर की नइ आबादी की रहने वाली गरीब विधवा महिला कई महीनों से बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए अधिकारीयों के दफ्तर के चक्कर लगा रही है. लेकिन अभी तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. विनोद नाम की इस महिला के पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी है ..बेटा दमा रोग से पीड़ित है और खुद घरों में काम करके अपना और बेटे का पेट पालती है. महिला का कहना है कि उसने ऑनलाइन बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई करा दिया था . जिसकी अप्रूवल की स्लिप उसके पास है. लेकिन इसके बावजूद कई महीने बीत गए उसका राशन कार्ड नहीं दिया जा रहा है. महिला शासन -प्रशासन से गुहार लगा रही है कि उसकी भी सुन लो सरकार..
- बावल बिजली निगम कार्यालय में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
- रोड जाम करके बिजली ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग
बावल के बनीपुर गाँव के ग्रामीण बिजली आपूर्ति सुचारू कराने की मांग को लेकर आज बावल स्थित बिजली निगम ऑफिस पहुँचे . जहाँ बात बनती नजर नहीं आई तो ग्रामीणों ने नारेबाजी कर रोड़ जाम कर दिया और बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की .