Home रेवाड़ी रेवाड़ी में आज 220 केवी सब स्टेशन से जुड़े 6 फीडरों में...

रेवाड़ी में आज 220 केवी सब स्टेशन से जुड़े 6 फीडरों में 5 घंटे बिजली रहेगी बंद

70
0

इस कामकाज की वजह से शहर के सिटी-1 और सिटी-3 फीडरों से जुड़े एरिया की भी बिजली बंद रहेगी। हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के एसएसई सोनू यादव ने बताया कि गर्मियों के मद्देनजर ट्रांसफार्मर की सीटी बदलने के साथ अन्य मेंटेनेंस से संबंधित कामकाज किया जाएगा।

इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

उन्होंने बताया कि इस वजह से सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस ट्रांसफार्मर से जुड़े हुए 11 केवी क्षमता के फीडरों की सप्लाई को बंद रखा जाएगा। इस दौरान 5 घंटे तक 11 केवी अग्रवाल इंडस्ट्रीज, 11 केवी जाट शहरी क्षेत्र, 11 केवी सिटी-1 शहरी, 11 केवी वाटर वर्कर्स लिसाना, 11 केवी सिटी-3 शहरी और 11 केवी रेलवे फीडर की सप्लाई को बंद रखा जाएगा।