रेवाड़ी: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला रेवाड़ी के तीनों उपमंडलों में 10 व 11 अगस्त तीज उत्सव का आयोजन पारंपरिक तरीके से किया जाएगा। जिला के उपमंडल रेवाड़ी, बावल व कोसली में तीज उत्सव मनाने के लिए क्रमश: बोलनी, सुठाना व नाहड़ का चयन किया गया है।
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में तीज उत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक तरीके से किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि तीज उत्सव में गांव की महिलाओं के साथ-साथ आस-पास के गांवों की महिलाएं भी भाग लें और उत्सव का आनंद उठाएं।
तीज उत्सव में पींग, झूलें व स्टालें रहेंगीं आकर्षण का केन्द्र
तीज उत्सव में पींग व झूलें इत्यादि के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की स्टालें लगाई जाएंगी, जो आकर्षण का केन्द्र रहेंगीं। इन स्टालों में मेहंदी, चूड़ी, मेकअप के अलावा अन्य सामान सहित घेवर, फिनी जैसी मिठाईयों की स्टालें भी लगाई जाएगीं।