Home हरियाणा रेवाड़ी में एक ही दिन में तीन लोगों ने की ख़ुदकुशी

रेवाड़ी में एक ही दिन में तीन लोगों ने की ख़ुदकुशी

100
0

व्यापारी ने मरने से पहले वीडियो बनाया

गोकलगढ़ गाँव में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने वाले क्रांति यादव ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाया था. जिस वीडियो में वो बोल रहा है कि उसे उसकी पत्नी ने , साले और पत्नी के मामा ने बहुत परेशान किया है. वो झूठी पुलिस शिकायतों से परेशान हो चूका है इसलिए आत्महत्या का कदम उठा रहा है. मृतक क्रांति यादव ने शहर की ब्रास मार्केट में रेडीमेड कपड़े का शोरूम खोला हुआ था। वह पिछले काफी समय से घरेलू कलह के चलते परेशान था। गुरुवार की सुबह उसका शव गांव के ही जोहड़ के पास से बरामद हुआ है।

कमरे में फंदा लगा की खुदकुशी

रेवाड़ी शहर से सटे रामपुरा गाँव में 25 वर्षीय गोपाल नाम के युवक ने रात घर में ही फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली. सुबह परिजनों ने खिड़की से देखा तो गोपाल का शव फंखे से लटका हुआ था. गोपाल ने आत्महत्या क्यों की अभी साफ़ नहीं हो पाया है.  इसके आलावा रेवाड़ी के गांव नांगल-मूंदी निवासी 43 वर्षीय रामकिशन ने गांव बेरली के पास ढाबा खोला हुआ था। गुरुवार को उसका शव बेरली के पास नहर किनारे पेड़ पर लटका हुआ मिला । परिजनों की मानें तो रामकिशन काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया।