Home पुलिस पिस्टल दिखाकर बैंककर्मी से लूट करने के तीन और आरोपी गिरफ्तार

पिस्टल दिखाकर बैंककर्मी से लूट करने के तीन और आरोपी गिरफ्तार

99
0

किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बावल थाना के झाबुआ गांव निवासी बलजीत, सोनू तथा राहुल उर्फ रोडला के रूप में हुई है। पुलिस मामले में दो आरोपियों झाबुआ निवासी शत्रुघ्न व मन्जीत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले में सभी पांच आरोपियों का गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 39200/- रुपए, 15000/- रुपए का खरीदा गया मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल तथा कागजात बरामद कर चुकी है।

जानकारी देते हुए जांचकर्ता ने बताया की कामरान पुत्र गुलफाम अली निवासी ग्राम बसौद जिला बागपत ने अपनी शिकायत में बताया वह उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीआरओ पद पर शाखा नजदीक ट्रामा सेंटर झज्जर चौक रेवाडी पर कार्यरत है। दिनांक 6 जनवरी 2021 को अपने बैंक के कार्य हेतु सुबासेड़ी और झाबुआ गया और वहां से किस्त एकत्र करके झाबुआ से बावल के लिए निकला। रास्ते में लगभग 12.30 बजे एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और मुझे धक्का देकर गिरा दिया जिससे मुझे पैर और हाथ में चोटे मारी तथा वह गिर गया।

उसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्टल दिखाकर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और वहां से भाग गये। उन दोनों व्यक्तियों ने हेलमेट लगा रखा था और एक चादर ओढ रखी थी। उनके पास काले रंग की सीडी डीलक्स बाइक थी। बाइक की पीछे वाली प्लेट मुड़ी हुई थी। उस बैग में कैश के साथ बैंक का टैब डिवाइस, बैंक आईडी कार्ड, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड भी थे।

पुलिस ने कामरान की शिकायत पर लूट व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने सोमवार को मामले में तीन और आरोपियों बावल थाना के झाबुआ गांव निवासी बलजीत, सोनू तथा राहुल उर्फ रोडला को गिरफ्तार किया है।