Home पुलिस रेवाड़ी में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने वारदात से पहले ही तीन...

रेवाड़ी में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने वारदात से पहले ही तीन बदमाशो को किया काबू

87
0

रेवाड़ी में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने वारदात से पहले ही तीन बदमाशो को किया काबू

रेवाड़ी में 3 बदमाशों को पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही हथियार के साथ काबू कर लिया। बदमाश वारदात की फिराक में बाइपास पर कर्नल रामसिंह चौक के निकट अंसल टाउनशिव के कट पर खड़े थे। तभी पुलिस को सूचना मिल गई और मॉडल टाउन थाना पुलिस ने तीनों को धर दबोचा।

बदमाशों से एक देशी कट्‌टा व 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। मॉडल टाउन पुलिस के अनुसार शहर के ढालियावास निवासी धर्मबीर उर्फ मोटा, मोहल्ला बंजारवाड़ा निवासी शिव व आदर्श नगर पुराना बिजली घर निवासी पवन के बारे में सूचना मिली थी कि तीनों बदमाश एक बाइक पर अंसल टाउनशिव के कट के पास खड़े है। वह किसी वारदात को अंजाम दे सकते है।

सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर रेड की। इस दौरान बदमाशों ने बाइक को स्ट्राट कर भागने की कोशिश की, लेकिन जल्दबाजी में बाइक गिर गई। पुलिस ने तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया। बदमाशों की तलाशी ली गई तो धर्मबीर उर्फ मोटा से एक देशी कट्‌टा व एक जिंदा कारतूस, शिव व पवन से 2-2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया हैं। पुलिस बदमाशों से लगातार पूछताछ कर रही है।