जिला अलवर के गांव किशनगढ़ बास निवासी डॉ. सुनील रघुवंशी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह उदयपुर में सरकारी डिस्पेंसरी में चिकित्सा अधिकारी के पद पर है। दिनांक 13.12.20 को मैं अपनी पत्नी ममता व पुत्र मंथन के साथ किशनगढ़ से भिवाड़ी आया था तथा हमें उदयपुर जाना था। भिवाड़ी मोड़ से ऑटो किराए पर लेकर हरियाणा होटल दिल्ली जयपुर हाइवे निखरी कट पर जा रहे थे।
रात करीब 09.30 बजे जब हम ऑटो रिक्शा लेकर साहबी पुल मसानी से थोड़ा आगे पहुंचे तो चार नवयुवक अचानक हमारे आटो के सामने आए और जबरदस्ती आटो को रुकवाया तथा ऑटो की चाबी निकाल ली। एक नवयुवक ने पिस्तौल निकालकर कहा कि जो भी पैसा व मोबाइल तुम्हारे पास है हमें दे दो। युवकों ने उनकी पत्नी ममता के पास पर्स जिनके लगभग 18000 रुपये तथा दो मोबाइल छीन लिए।
शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। छीना गया मोबाइल खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार पुलिस ने तीन और आरोपी जिला गुरुग्राम के गांव पथरेडी निवासी संदीप उर्फ फिरकी, यूपी मेरठ के गांव खेड़ा निवासी गौरव व जिला बागपत के 11 बिस्वा मितली निवासी विनित कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया।