Home पुलिस घर में चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

घर में चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

61
0

घर में चोरी करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

शहर की रेलवे कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के घर में चोरी करने के मामले में शहर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इंद्रा कालोनी निवासी विशु उर्फ बुगल, शिव कालोनी निवासी अमन कुमार और धारूहेड़ा के बास रोड़ निवासी रवि यादव के रूप में हुई है।

 

 

पुलिस को दी शिकायत में जिला अलवर के गांव रामफल ने कहा था कि वह रेलवे कालोनी रेवाड़ी रेलवे पर रहता हूँ । 30 नवंबर को वह अपने परिवार सहित किसी प्रोग्राम में मांढण जिला अलवर गया था। दोपहर में मेरी पड़ोसी सुरेखा ने फोन किया कि आप के मकान का ताला टुटा हुआ है और सामान बिखरा हुआ है. जो मैने आकर देखा तो मेरे मकान का ताला टुटा हुआ था व अंदर जाकर देखा तो बैड से सारे कपड़े निकाल कर बिखरे हुए थे व अलमारी खुली हुई थी।

 

 

अलमारी मे मेरे 1 लाख 30 हजार  रुपये व एक गले का सोने का ओम व एक मोबाइल फोन चोरी थे। रामफल की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच के बाद  विशु उर्फ बुगल, अमन कुमार और रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया।