थाना शहर रेवाड़ी के अन्तर्गत स्थित भाडावास गेट चौकी पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर भय बनाकर पैसे मांगने व जान से मारने कि धमकी देने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो कि पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला बाससिताबराय निवासी धर्मबीर, सती कालोनी निवासी प्रवेश उर्फ प्रदिप तथा मोहल्ला बड़ा तालाब निवासी दिनेश उर्फ सुण्डा के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता हिमांशु निवासी रेवाड़ी ने अपनी पुलिस में दि हुई शिकायत मे बताया की मैने करीब 8 माह पहले महेश सैनी से 1,50,000 रुपये ब्याज पर लिये थे जो मैने उसके 2 माह बाद ब्याज सहित वापिस कर दिए थे तथा उसका हिसाब कर दिया था लेकिन उसके बाद भी मुझे महेश सैनी ने 250000 रुपये ओर देने के लिये बार-बार दबाव बनाता रहा जो आज रात को करीब 02.30 और 03.00 बजे के बीच महेश सैनी व उसके साथ धर्मबीर गुर्जर निवासी बास सिताब राय मौहल्ला रेवाड़ी , परवेश निवासी सती कालोनी रेवाड़ी, दिनेश उर्फ सुन्डा, टिक्कत सैनी निवासी चौधरीवाडा व अन्य एक लड़का और जिसको मै नही जानता हमारे घर पर अपनी गाड़ी बुलेरो न0 HR 36AE 2005 को लेकर आए व महेश सैनी अपने साथियो के साथ दरवाजे पर आकर आवाज लगाने लगा दरवाजा खोलो महेश सैनी बोल रहा हुँ हमने डर के मारे दरवाजा नही खोला तो महेश सैनी व उसके साथ आये लड़को ने हमारे घर का दरवाजा तोड़कर अन्दर घुस गये और 250000 रुपये देने के लिये दबाव बनाने लगा जो मैने व मेरे भाई गौरव ने कहा की हमने आपका हिसाब कर दिया है लेकिन वो कहने लगा 250000 रुपये तो देने पड़ेंगे नही दोगे तो तेरे परिवार को जान से मार देगे जो महेश सैनी के पास पिस्टल थी जो मौका पाकर हम दोनो भाई छत पर भाग गये और जोर जोर से बचाओ का शोर किया तो महेश सैनी अपने साथियो सहित भाग गया।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो धर्मबीर निवासी मोहल्ला बाससिताबराय, प्रवेश उर्फ प्रदिप निवासी सती कालोनी तथा दिनेश उर्फ सुण्डा निवासी बड़ा तालाब रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है तथा वारदात मे प्रयोग कि गई गाड़ी को भी कब्जे मे ले लिया है।