Home रेवाड़ी दो भाईयों से मारपीट करने व नकदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार

दो भाईयों से मारपीट करने व नकदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार

51
0

जांचकर्ता ने बताया कि भगवान सिंह कालोनी महेश्वरी निवासी विक्रम कौशिक ने अपनी शिकायत में बताया कि मैने भिवाडी मोड़ पर शर्मा कोल्ड्रिंक के नाम से SHOP कर रखी है। जो दिनांक 22.01.2023 मे अपनी दुकान का हिसाब किताब कर रहे थे। उसी समय ललित दायमा व उसका नौकर अन्दर आकर पैसे छीन लिए 19,500/- जब हमने पैसे वापिस लेने की कोशिश की तो दुकान के पीछे से 8-10 लोगो ने आकर हम पर हमला किया।

ललित दायमा ने पीछे से गेट बन्द कर दिया उसके बाद उन सभी लोगो ने रोड, डन्डे व हॉकी से हम दोनो भाईयो को बहुत मारा और जान से मारने की धमकी भी देकर गए और पैसे भी छीन ले गए। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व नकदी छीनने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने दो आरोपियों नितिन व कृष्णा उर्फ कान्हा को गिरफ्तार कर लिया।