थाना रामपुरा पुलिस ने 2019 में ठेके पर हमला करके सेल्समेन व मालिक के साथ मारपीट करके गल्ले से पैसे निकाल कर ले जाने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी जिले के गाँव गोपालपुरगाजी निवासी बादल उर्फ धोला के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि गाँव मुंदी निवासी पवन उर्फ परिष ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि मैं गुलाबपुरा (देहलावास) में ठेके पर सेल्समेन हूं। दिनांक 08 सितम्बर 2019 की रात को गाँव मुंदी निवासी विजयपाल जो कि ठेके पर हिस्सेदार है कैश लेने के लिए आया हुआ था। ठेके पर ही मेरा साथी सेल्समेन महेश भी मौजूद था। मै ठेके पर कैश गिन रहा था। तभी वहाँ कुछ लोग लाठी डंडे व रोड़ लेकर आए और विजय पाल व महेश पर हमला कर दिया। मैने ठेके का दरवाजा अन्दर से बन्द करने की कोशिश की तो उसमे से तीन-चार लोग अन्दर घुस गऐ तथा लगभग 8-10 हजार रुपये गल्ले समेत लुटकर मुझे बाहर खींचकर लाऐ तथा मेरे साथ भी मारपीट की। मै मौका पाकर ठेके के पीछे से जान बचा कर भाग गया लेकिन वे लोग विजयपाल व महेश को पीट रहे थे तथा जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने पवन उर्फ परिष की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।
जाँच के दौरान पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त दो आरोपियों मांडिया निवासी विकास उर्फ चीकू व देहलावास निवासी इन्द्रजीत उर्फ भूरिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए थाना रामपुरा पुलिस ने मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी बादल उर्फ धोला निवासी गोपालपुर गाजी जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीने गए 1000/- रूपए बरामद किये है। आरोपी को आज अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।