Home हरियाणा Rewari: रेवाड़ी रूट की ये चार ट्रेने रहेगी रद्द, देखे पूरी लिस्ट

Rewari: रेवाड़ी रूट की ये चार ट्रेने रहेगी रद्द, देखे पूरी लिस्ट

73
0

Rewari: रेवाड़ी रूट की ये चार ट्रेने रहेगी रद्द, देखे पूरी लिस्ट

Indian Railways:भारतीय रेलवे की ओर से बीकानेर मंडल पर मोहनबाडी साइडिंग की स्थापना का कार्य किया जाएगा.जिसके कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है . इसके लिए मोहनबाडी स्‍टेशन पर नॉन इंटरलोकिंग  कार्यों को किया जाएगा.इस कारण से इस रूट पर जयपुर, हिसार, श्रीगंगानगर और रेवाड़ी के बीच चलने वाली चार ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया जाएगा. इस रूट पर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों का यह जान लेना जरुरी है कि कौनसी ट्रेने रद्द है कौनसी नही.ताकि आप यात्रा में होनी वाली असुविधा से बच सके.

 

 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बीकानेर मण्डल के मोहनबाडी स्टेशन पर साइडिंग स्थापना के कार्य के लिये नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है, जिसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी.देखे पूरी लिस्ट कौन –कौनसी ट्रेने रहेगी रद्द

 

  1. गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार रेलसेवा दिनांक 29.11.2021 व 30.11.2021 को रेवाड़ी तक जाएगी. यह रेलसेवा रेवाड़ी -हिसार के मध्य रद्द रहेगी.
  2. गाड़ी संख्या 19792, हिसार-जयपुर रेलसेवा दिनांक 29.11.2021 व 30.11.2021 को रेवाड़ी तक जाएगी. यह रेलसेवा हिसार- रेवाड़ी के मध्य रद्द रहेगी.
  3. गाड़ी संख्या 14734, श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलसेवा दिनांक 29.11.2021 व 30.11.2021 को भिवानी तक जाएगी. यह रेलसेवा भिवानी- रेवाड़ी के मध्य रद्द रहेगी.
  4. गाड़ी संख्या 14733, रेवाड़ी -श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 29.11.2021 व 30.11.2021 को भिवानी से चलेगी. यह रेलसेवा रेवाड़ी -भिवानी के मध्य रद्द रहेगी.