Home शिक्षा Haryana Board Exam: 5वीं और 8वीं की नही होगी बोर्ड की परीक्षा

Haryana Board Exam: 5वीं और 8वीं की नही होगी बोर्ड की परीक्षा

67
0

Haryana Board Exam: 5वीं और 8वीं की नही होगी बोर्ड की परीक्षा

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के विद्यार्थियों को बड़ी राहत दी है। हरियाणा सरकार ने इस साल पांचवीं और आठवीं की परीक्षाओं को बोर्ड द्वारा नहीं लिया जाएगा। इसके बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि कोविड-19 के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाई इसलिए फिलहाल एक साल के लिए बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं। उन्होंने कहा कि ‘5वीं, 8वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला फिलहाल सीबीएसई एवं हरियाणा बोर्ड दोनों की तरफ से स्थगित कर दिया गया है.

 

हरियाणा सरकार की ओर से इस साल स्कूलों को अपने स्तर पर ही परीक्षा लेने की इजाजत दी गई है. हरियाणा सरकार की ओर से 10वीं और 12वीं के एग्जाम पर स्थिति साफ नहीं की गई है. अभी तक यह साफ नहीं है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस बार स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एग्जाम देने का मौका मिलेगा या नहीं.

Haryana Board Exam: 5वीं और 8वीं की नही होगी बोर्ड की परीक्षा

सीएम ने कहा मुद्दे पर 25 फरवरी को बैठक बुलाई थी लेकिन अभी अगर बैठक बुलाए जाने की जरूरत होगी तो बैठक करेंगे लेकिन फ़िलहाल बोर्ड की परीक्षा नहीं करवाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल (Kanwar Pal) ने भी कहा था कि प्रदेश के स्कूलो में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे बच्चों के बोर्ड एग्जाम (Board exam) के लिए पुनर्विचार किया जाएगा।

 

अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल से गुहार लगाई थी कि इस साल एकदम से साल के अंत में ऐसे बोर्ड की परीक्षा लेना ठीक नहीं है, अगर आप अगले सत्र के शुरू में ही घोषणा कर देंगे की आठवीं कक्षा का बोर्ड का एग्जाम होगा तो हम इस पर कोई आपत्ति नहीं है हम उस निर्णय का स्वागत करेंगे।