Home पुलिस गांव बुडानी के शिवमन्दिर से चोरी के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

गांव बुडानी के शिवमन्दिर से चोरी के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

61
0

गांव बुडानी के शिवमन्दिर से चोरी के मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

थाना धारूहेड़ा के अन्तर्गत स्थित मीरपुर चौकी पुलिस ने गांव बुडानी के शिव मन्दिर से चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान गाँव रामगढ निवासी नितिन उर्फ भूति व राजेश के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता खजान सिंह निवासी गांव बुडानी ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया  की मैं खजान सिंह पुत्र धर्मचंद गांव बुडानी जिला रेवाड़ी का रहने वाला हूं व गांव का पहले सरपंच रह चुका हूं  गत 24 सितम्बर को सुबह 7 बजे मैं मंदिर में गया तो मंदिर के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था तथा मैंने सामान को चैक किया तो मंदिर के कमरे में रखी पीतल की तामडी व मंदिर का सामान नहीं मिला जो दिनांक 23 सितम्बर को रात 10 बजे रामगढ़ गांव के नितेश उर्फ भूति व राजेश हमारे गांव के मंदिर में आए थे तो मुझे शक है कि यह सामान इन्होंने ही चोरी किया है।

पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त दोनो आरोपियो नितिन उर्फ भूति  तथा राजेश निवासी रामगढ थाना सदर रेवाड़ी को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मन्दिर से चोरी की हुई पीतल की तामडी बरामद कर ली है। आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।