जांचकर्ता ने बताया कि रविन्द्र कुमार पुत्र श्री सतबीर सिंह निवासी गाँव महेश्वरी ने अपनी शिकायत में बताया था कि मैने अपनी दुकान मे डी.जे. का सामान शिव नगर सोहना रोड महेश्वरी मे कर रखी है। जो दिनांक 05.01.2023 को रात्री मे लगभग 10.00 बजे बन्द करके गया था। जब मैने दिनांक 06.01.2023 सुबह आकर देखा तो मेरी दुकान का मैन सटर सही था, जबकि साईड में लगे दरवाजे से मेरा डी.जे. का सामान चोरी हो गया।
जब मैने चैक किया तो एम्पलीफायर-8, सार्फी लाईट-4, मिक्चर-4, कोडलैस माईक 2 सैट, हैलोजन-2, LED लाईट-20, पिच-4, मिक्चर पेटी-1, LED T.V. 32 इंच-1, मिक्सी-1, ड्रील मशीन-1 सामान नही मिला। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी गांव महेश्वरी की भगवान सिंह कालोनी निवासी ललित उर्फ पपला, विपिन पुत्र कुलदीप व लोकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से एक एलइडी टीवी, एक मिक्सी, पांच एमपलीफायर, दो सर्फी, दो मिक्सचर, एक पिच पेटी बरामद की है।