थाना शहर रेवाड़ी के अन्तर्गत स्थित भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला अलवर के खैरथल के मोहल्ला बुद्धावाली निवासी शाहरुख उर्फ मुकमल के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया की शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार सोनी निवासी स्वामीवाडा मौहल्ला ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया मैने कटला बाजार मे आकाश ज्वैलर्स के नाम से दुकान कर रखी है 23 जुलाई को मै अपनी दुकान करीब 08.00 पि.एम पर बन्द करके गया था जो रात समय करीब 02.20 ए.एम पर चौकीदार का फोन आया की आपकी दुकान का ताला टुटा हुआ है व सतपाल सोनी ज्वैलर्स की दुकान का जीना के गेट का ताला टुटा हुआ है जब मैने व सतपाल ने अपने दुकान को आकर देखा तो मेरी दुकान का ताला टुटा हुआ था जो मैने दुकान को चैक किया तो 4 KG लगभग चांदी का सामान चोरी मिला तथा एक मोबाईल फोन मार्का सैमसग भी चोरी मिला तथा साथी दुकानदार सतपाल की दुकान से एक गैस सिलेण्डर मार्का इण्डेन का चोरी मिला।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच मे आरोपियो का पता लगाकर मामले मे सलिंप्त एक आरोपी सोहनलाल को पहले ही गिरफ्तार करके उससे चोरी की चांदी बेचे हुए लगभग 15000/- रुपए बरामद करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया था। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को चोरी कि चांदी बिकवाने मे सहायता करने वाले आरोपी शाहरुख उर्फ मुकमल निवासी मोहल्ला बुद्धावाली खैरथल जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।