थाना माडल टाऊन रेवाड़ी के अन्तर्गत स्थित सैक्टर 03 चौकी पुलिस ने घर मे घुसकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिला के गांव सुण्डका निवासी सुनिल, जोधपुर जिला के गांव सिदरी प्रतापगढ निवासी अशोक कुमार तथा रोशन के रुप मे हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रविन निवासी परशुराम कालोनी रेवाड़ी ने अपनी पुलिस मे दी हुई शिकायत मे बताया है कि मै व मेरी माता जी 21 अगस्त को शाम के समय मेरी बहनो के पास राखी बंधवाने के लिए गाँव नीरपुर व शेका मण्ढाना जिला महेन्द्रगढ गए थे 24 अगस्त को शाम के समय करीब 7:00 पि.एम पर हम अपने घर वापिस आए तो मैन गेट का ताला टुटा हुआ मिला तथा कमरे में रखी लोहे की अलमारी भी टुटी हुई मिली और सामान चारो तरफ बिखरा हुआ था तब हमने सामान चैक किया तो अलमारी की दराज में रखे सोने व चांदी के जेवरात तथा 10,000 रूपये नगद और कमरे की दिवार पर लगी सैमसंग कि एल.ई.डी गायब मिले।
पुलिस ने शिकायतकर्ता कि शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। पुलिस ने जांच के दौरान कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त आरोपियो को पता लगाकर 05 अक्टूबर को एक आरोपी सुनिल निवासी सुण्डका जिला जोधपुर राजस्थान हाल झुग्गी झोपड़ी पायलेट चौक रेवाड़ी को प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
रिमाण्ड के दौरान पुछताछ मे अन्य 2 आरोपियो के बारे मे पुछताछ करते हुए पुलिस ने मामले मे सलिंप्त दो अन्य आरोपियो अशोक कुमार तथा रोशन निवासी सदरी प्रतापगढ जिला जोधपुर राजस्थान हाल जुग्गी झोपड़ी नजदीक पायलेट चौक रेवाड़ी बृहस्पतिवार को अदालत से प्रोडैक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके अदालत से 1 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए है। आरोपियो के कब्जे से चोरी किए जेवरात व अन्य सामान भी बरामद कर लिया है। तीनो आरोपियो को आज अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।