Home पुलिस घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले मे 3 आरोपियो को...

घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले मे 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार

79
0

घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले मे 3 आरोपियो को किया गिरफ्तार

शहर थाना पुलिस के अन्तर्गत स्थित जगन गेट चौकी पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिला के गांव रामपुरा निवासी अशोक कुमार, रोशन तथा सुनिल के रुप मे हुई है।

जांचकर्ता ने बतलाया की शिकायतकर्ता जतिन नारंग निवासी मोहल्ला काजीवाडा रेवाड़ी ने अपनी शिकायत मे बताया की मै प्राईवेट नौकरी करता हुँ। 27 सितम्बर को सुबह मै अपनी ड्युटी पर गुडगांव अपने घर पर ताला लगाकर गया था उसके बाद मेरे आफिस की छुट्टी होने के बाद मेरी तबियत ठीक न होने के कारण अपने दोस्त के पास रह गया था। दिनांक 28 सितम्बर को सुबह मेरा पड़ोसी  निर्मल जो किराएदार है उनका मेरा पास फोन गया और मुझे बताया की आपके घर मे चोरो ने ताला तोड़ दिया है तथा सामान बिखरा पड़ा है। तब मैने अपने घर आकर देखा तो मेरे घर मे 500/- रुपये के पुराने नोट जो लगभग 22 हजार पाँच सौ रुपये व 11 हजार आठ सौ रुपये नई करंसी के वहां नही मिले।

पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दि थी। पुलिस ने जांच मे आरोपियो को पता लगाकर मामले मे सलिंप्त तीन आरोपियो अशोक, रोशन तथा सुनिल निवासी गांव रामपुरा जिला जोधपुर राजस्थान हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी अभय सिंह चौक रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।