Home पुलिस रेवाड़ी में 15 लाख की चोरी करने वाले काबू

रेवाड़ी में 15 लाख की चोरी करने वाले काबू

56
0

रेवाड़ी में 15 लाख की चोरी करने वाले काबू

रेवाड़ी के कोनसीवास रोड़ स्थित एक मकान से करीबन 15 लाख रूपए के सोने – चांदी का सामान और नगदी चोरी करने की वारदात में शामिल 5 आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है. जिनके पास से चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पकडे गए आरोपी रेवाड़ी की झुग्गी झोपडी में रहते थे जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले है. आपको बता दें कि कोनसीवास रोड़ स्थित प्रताप सिंह सैनी 21 सितंबर को अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे . और घर में ताला देखकर वहीँ पास में रह रहे झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों ने घर का ताला तोड़कर सोने -चांदी का सामान और नगदी को चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था.

इस मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू की तो मकान के पास झुग्गी झोपडी में रहने वाले दो युवको से शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की ..जिसे दौरान आरोपियों ने चोरी की वारदात को तो कबूल कर लिया लेकिन वारदात में शामिल बाकी लोगों का और चोरी का माल कहाँ है . उस बारे में नहीं बताया . पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया तो दोनों आरोपियों ने अपनी बाकी साथियों और चोरी का सामान कहाँ है वो भी बता दिया . जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. और करीबन 15 लाख की कीमत का सामान बरामद भी कर लिया है.

आपको बता दें कि रेवाड़ी के कई इलाकों में झुग्गी झोपडी में प्रवासी लोग रह रहे है. जिनमें से कुछ अपराधिक वारदातें भी करते है. लेकिन झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों का कोई रिकॉर्ड किसी के पास मौजूद नहीं है. वहीँ काफी लोग तो बिना वेरिफिकेशन के ही मकान किराए पर दे रहे है . जिसके कारण वारदात होने के बाद आरोपियों तक पहुँचाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित होता है.  डीएसपी अमित भाटिया ने कहा कि वो रेवाड़ी की जनता से अपील करते है कि अगर घर पर ताला लगाकर कुछ दिनों के लिए बाहर जाते है तो सबंधित पुलिस स्टेशन में सूचना जरुर दें ताकि पुलिस उस इलाके में विशेष पट्रोलिंग करें.