रेवाड़ी में कई दिनों से हो रही उमसभरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे. आज मंगलवार सुबह से ही हल्की -हल्की बारिश के बाद में झमाझम बारिश शुरू हो गयी. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.
गर्मी से राहत के साथ- साथ लोगों के सामने जलभराव और जाम लगने की समस्या भी खड़ी हो जाती है। बारिश के कारण दिल्ली जयपुर हाइवे पर धारूहेड़ा में लंबा जाम लग गया। रेवाड़ी से धारूहेड़ा पहुंचने में जहां 20 मिनट का समय लगता है। वहीं जाम के कारण लोग करीबन एक घंटे से जाम में फंसे हुए है।
हाइवे किनारे जलभराव और हाइवे की सर्विस लाइन पर गड्ढों के कारण लोगों को ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।