Home रेवाड़ी धामलावास गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कहा सुधा यादव आगे...

धामलावास गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कहा सुधा यादव आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है

68
0

धामलावास गांव में भाजपा संसदीय समिति की सदस्य सुधा यादव का गांव में पहुंचने पर किया अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। भूपेंद्र यादव ने कहा सुधा यादव इलाके की अकेली ऐसी लीडर जिसने पार्टी और इलाके के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम किया। भूपेंद्र यादव ने कहा सुधा यादव आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है।

सुधा यादव और भूपेंद्र यादव का रेवाड़ी दौरा देखने में सामान्य है लेकिन इलाके की राजनीति के हिसाब से बीजेपी के दो बड़े नेताओं का दौरा अहम है। क्योंकि यहां से केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह अकेले ऐसे बड़े नेता है जो अहिरवाल की राजनीति में अच्छी पकड़ रखते है । लेकिन उनके अक्सर बगवाती सूर देखने को मिलते है। इसलिए भाजपा में ही एंटी राव इंद्रजीत सिंह खेमे को भूपेंद्र यादव और सुधा यादव का नेतृत्व मिल गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश सेवा करने का जज्बा दक्षिण हरियाणा के खून में है। दक्षिण हरियाणा पूरे विश्व में सैनिकों की खान के नाम से प्रसिद्ध है, जो हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि जिनके लिए हम सभी एकत्रित हुए हैं, ग्रामीणों के संबंध, अटूट विश्वास और निष्ठा के कारण भाजपा ने डा. सुधा यादव को केंद्रीय संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाकर अहीरवाल को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और विश्वास के चलते जनमानस को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए गौरव का विषय है कि ग्रामीण भारत की आकांक्षाओं को लेकर विकसित भारत देखना चाहते हैं। यहां के ग्रामीण बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनके सपने पूरा करने का इरादा रखते हैं। साथ ही धामलावास के ग्रामीण क्षेत्र की सैन्य परंपरा को बरकरार रखने के लिए देश की सेनाओं में भर्ती होकर भारत मॉ की रक्षा कर रहे हैं।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शहीद डिप्टी कमांडेंट सुखबीर यादव और शहीद राजबीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। ग्रामीणों ने धामलावास पहुँचने पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, पूर्व सांसद डा सुधा यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस बीच केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने  गांव के बाबा ढंड वाला मंदिर में बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण भी किया। पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का स्वागत करते हुए कहा कि अपने गांव आकर आज वे खुशी का अनुभव कर रही हैं।

उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें ऐसा सम्मान दिया है जिससे धामलावास गांव का नाम राजनीतिक दृष्टि से भारत के पटल पर पहचाना जाने लगा है। डा. सुधा ने ग्रामीणों को कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा माहौल बनाना है जिससे गांव धामलावास  का सम्मान हर जगह कायम हो। डा. सुधा यादव ने कहा कि उनके ससुराल धामलावास में  ग्रामीणों ने जो सम्मान किया है, वह अपने आप में महत्वपूर्ण है। इसके आलावा सुधा यादव का आज रेवाड़ी में कई जगह पर स्वागत कार्यक्रम भी किए गए। भाजपा से बगावत करने पर पार्टी से निष्कासित पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के कार्यालय भी पहुंची सुधा यादव ।