मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रदेश में ड्रोन पोलसी के तहत मानक संचालन प्रक्रिया (एस ओ पी) तैयार करने के लिए महानिदेशक (सी आई डी) अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिये, ताकि प्रदेश में ड्रोन का अनाधिकृत उपयोग न हो और सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही न हो सके। कमेटी एस ओ पी के अलावा पोलिसी को और सुदृढ करने के सुझाव देने के लिए भी कहा गया है।
कौशल ने यह निर्देश आज यहां ड्रोन पोलसी-2021 की समीक्षा बैठक करते हुए दी। इस कमेटी के उपायुक्त अंबाला, पुलिस अधीक्षक अंबाला, विधि परामर्श विभाग के सदस्य होंगे। कमेटी अपनी रिपोर्ट 15 दिन में देगी। उन्होंने कहा कि एस ओ पी में एकरूपता एवं समग्र दृष्टिकोण होनी चाहिए ताकि प्रदेश में ड्रोन के प्रयोग करने वालों कों किसी प्रकार की असुविधा व कठिनाई न हो।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को ड्रोन के प्रयोग, निगरानी व ड्रोन घुसपैठ बचाने के लिए प्रशिक्षण करवाने के भी निर्देश दिये।बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार ने पुलिस कर्मियों को ड्रोन प्रशिक्षण की मांग को मान लिया है।
बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजीव अरोडा तथा महानिदेशक (सी आई डी) आलोक मित्तल के अलावा पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे।