Home रेवाड़ी रेवाड़ी में बढ़ रहा चोरो का आतंक, चोर पलभर में बाइक चोरी...

रेवाड़ी में बढ़ रहा चोरो का आतंक, चोर पलभर में बाइक चोरी कर हो जाते है फरार

74
0

सीसीटीवी में कैद हुई पहली घटना शहर के मॉडल टाउन स्थित कलावती अस्पताल के सामने की है. जहाँ धारूहेड़ा के रहने वाले संजय चौहान अस्पताल में भर्ती अपनी पुत्रवधू के लिये खाना लेकर आये थे. संजय चौहान बाइक को खड़ा करके जैसे ही अंदर गए वैसे ही बाइक पर सवार होकर दो युवक आयें और पलभर में ही बाइक का लॉकतोड़कर बाइक चोरी करके फरार हो गए.

 

 

इसी तरह दूसरी घटना मॉडन टाउन स्थित कौशल अस्पताल के सामने की है. जहाँ अस्पताल का कर्मचारी रात की शिफ्ट के लिए शाम को ड्यूटी आया था. कुछ समय बाद उसने देखा की बाइक गायब है. जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पता चला की उसकी बाइक चोरी की गई है. शिकायतकर्ता ने कहा कि बीती रात उसकी बाइक चोरी हुई थी. जिसके बाद उसने 112 नम्बर पर कॉल किया लेकिन अभीतक उसकी ऍफ़आईआर तक दर्ज नहीं की गई है और ना ही पुलिस मौके पर पहुंची है.

ttheft1

 

दो दिनों में बाइक चोरी की ये वो घटना है जो सीसीटीवी में कैद हुई है. इसके आलावा भी बाइक चोरी की घटनाएँ रोजाना सामने आ रही है. इस मामले में पुलिस कहती है कि बदमाशों की धरपकड के लिए कोशिश की जा रही है. लेकिन कैमरे पर पुलिस कुछ बोलने से बच रही है.