दरअसल, सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि ओद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में कुछ बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनी अवैध रूप से पेट्रोल और डीजल मंगवाती है। डीजीएफ नाम की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में खुद का पेट्रोल पंप होने के बावजूद हाइवे पर ही स्थित एक पेट्रोल पंप से शनिवार को 16 हजार लीटर पेट्रोल से भरा तेल टैंकर मंगवाया गया। चूंकि खुद के पंप की बजाए बाहर से उन्हें तेल सस्ता मिलता है। ऐसे में यह टेंकर मंगवाया गया। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के साथ मिलकर पकड़ा लिया।
टैंकर पर अवैध रूप से डिस्पेंसर लगा हुआ था। सीएम फ्लाइंग की टीम ने आरटीए की टीम को भी मौके पर बुला लिया। टैंकर पर डिस्पेंसर की कोई पासिंग नहीं हुई थी। इसी के चलते आरटीए टीम ने उसपर 1 लाख 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने तेल के 3 सैंपल लेने के साथ ही थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। टीम के मुताबिक पेट्रोल से भरा यह टैंकर दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित निखरी के पास एक पेट्रोल पंप से मंगवाया गया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।