अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि बेटी आगे बढ़ाने लिए सबसे जरूरी है कि लोग अपनी मानसिकता को बदलें। इसके लिए कानून अपना काम सख्ती से करे और सामाजिक संस्थाएं भी जागरूकता अभियान में तेजी लाएं। बेटियों को शिक्षित कर आर्थिक रूप से मजबूत करने की। अभिभावकों को चाहिए कि वे बेटा-बेटी में अंतर न करते हुए बेटियों को भी आगे बढ़ने का अवसर दें, तभी बेटियों का गौरव बढ़ेगा। ग्राम पंचायतें भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए काम करें। बेटियों के आगे बढ़ने से गांव का गौरव भी बढ़ेगा।
नाटक किया प्रस्तुत:
अस्मिता थिएटर ग्रुप ने अपना नाटक ‘उम्मीदों की पाठशाला’ प्रस्तुत किया। नाटक के जरिए बताने की कोशिश की गई कि चाहे वह लड़का हो या लड़की, पढ़ने का और पाठशाला जाने का सबको बराबर का हक है। नाटक के अंत में ग्रामीणों ने कलाकारों को खूब बधाई दी। रंगमंच और सिनेमा के अभिनेता राहुल खन्ना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राहुल खन्ना और उनकी टीम को पूरी जनता ने खूब सराहा और बधाई दी। इस अवसर पर ग्राम सचिव रामफल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।