आपको बता दें कि आज सुबह स्क्रैप व्यापारी लक्ष्मी नारायण अपनी सेंट्रो कार में सवार होकर दिल्ली के लिए निकला था. जिसके साथ में चालक गगन उर्फ़ टोनी भी था. गगन ने साजिश के तहत दिल्ली रोड स्थित फिदेड़ी मोड़ पर गाड़ी ख़राब होने के बहाना किया.
जहाँ पहले से इन्तजार में खड़े गगन के दो साथियों ने व्यापारी से ढाई लाख रूपए लूट लिये. व्यापारी ने विरोध किया तो बदमाशों ने व्यापारी के हाथ पर चाकू से हमला किया. इस वारदात के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की और सबसे पहले शक के दायरे में आये चालक से पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने पूरी वारदात से पर्दा उठा दिया.
तीनों आरोपी रेवाड़ी शहर के ही रहने वाले है. जिनका पुराना रिकॉर्ड भी पुलिस खंगाल रही है.