पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में सोमवार को जिला पुलिस की तरफ से अवैध हथियार, नशा तस्करी और पीओ घोषित किए गए अपराधियों की गिरफ्तार के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए 4 देशी पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस के साथ 1 किलो 651 ग्राम गांजा और 81 बोतल शराब बरामद करके सभी मामलों में उद्घोषित अपराधी 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना पुलिस की तरफ से आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान का मकसद अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई करना है। वहीं जांचकर्ताओं ने बताया कि अभियान के तहत मॉडल टाउन, कोसली, बावल और धारूहेड़ा थाना पुलिस ने तीन युवकों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार करके उनसे 4 अवैध देशी कट्टे, 5 जिंदा कारतूस सहित प्रतिबंधित 1 किलो 651 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा एवं 81 बोतल अवैध शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किया है। एक पीओ भी गिरफ्तार किया है।
इस क्रम में मॉडल टाउन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर की विजय नगर कॉलोनी निवासी संदीप गली नंबर-6 में खड़ा हुआ है। सूचना के पश्चात पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो बताए गए हुलिया के अनुसार आरोपी युवक पुलिस को देखकर तेज कदमों से वहां से भागने लगा। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास एक देशी कट्टे के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद हो गया। आरोपी पर केस दर्ज कर उससे हथियार के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
बावल पुलिस ने भी एक को पकड़ा
बावल पुलिस ने सोमवार सुबह नैहचाना मोड़ के समीप एक एक युवक को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि जिला के खोल थाना क्षेत्र के गांव नांगल जमालपुर निवासी युधिष्ठिर उर्फ लाला नैहचाना मोड़ के पास मौजूद है और उसके पास अवैध हथियार है। सूचना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी कर जांच शुरू करते हुए आरोपी को जांच के लिए रोका तो उसके पास एक देशी पिस्तौल बरामद हो गई।
कोसली पुलिस ने 2 को गिरफ्तार कर बरामद किए 2 देशी कट्टे तथा 4 कारतूस
अभियान के तहत कोसली पुलिस ने गांव झाड़ौदा के दो युवकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करके 2 देशी पिस्तौल के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव झाड़ौदा निवासी बिजेंद्र उर्फ ज्ञानी नठेड़ा रोड पर एक वाटिका के पास खड़ा है और उसके पास अवैध हथियार है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की तलाशी लेने में उसके पास से 1 देशी पिस्तौल बरामद हो गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बिजेंद्र उर्फ झानी बताया। इसके अलावा कोसली पुलिस ने कोसली स्टेशन के शेरावाली माता मंदिर के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से भी एक देशी पिस्टल के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैँ। जांचकर्ता ने बताया कि सूचना मिली थी कि मंदिर के पास खड़े एक युवक के पास अवैध हथियार है।
सूचना बाद वहां पर दबिश कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। बाद में उसे पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 1 देशी पिस्टल के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद हो गए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गांव झाड़ौदा निवासी दीपक उर्फ करंट बताया। पुलिस ने दोनों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया है।
1 किलो 651 ग्राम 436 मि.ग्रा. गांजा बरामद, 5 गिरफ्तार
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने साउथ सिटी से एक युवक को नशीला पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता ने बताया कि साउथ सिटी में किराए पर रहने वाले गांव धामलाका निवासी संजीव के बारे में सूचना मिली थी कि उसके पास गांजा है। पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ मकान की तलाशी ली तो मकान में रखी वाशिंग मशीन से एक पॉलीथिन बरामद हुए जिसमें गांजा के 193 पाउच हो गए और इनसे कुल 865 ग्राम गांजा बरामद हो गया।
पुलिस ने आरोपी युवक पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं सेक्टर-6 थाना पुलिस धारूहेड़ा ने भी कंपनी एरिया में प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बिक्री के लिए जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। जांचकर्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-4 निवासी अजय और बिहार के जिला मोतीहारी के गांव गोलापकड़िया सुजीत कुमार के बारे में सूचना मिली थी कि वह बाइक से गांजा बेचने जा रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया और उनसे 250 ग्राम गांजा बरामद कर लिया। कसौला थाना पुलिस ने बनीपुर चौक के पास से बावल के मोहल्ला गुजरान चौक निवासी सुभाष उर्फ टर्री को गिरफ्तार कर उसके पास 100.436 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है। सभी मामलों में पुलिस ने 1 किलो 651 ग्राम 436 मि.ग्रा. गांजा बरामद किया है। शहर थाना पुलिस ने शिव नगर के पास से गांव टांकड़ी निवासी भूपेंद्र को गिरफ्तार करके उसके पास से 400 ग्राम गांजा बरामद किया है।
अवैध शराब बेचते ले जाते हुए 4 गिरफ्तार
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने कंपनी बाग में अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में कृष्ण उर्फ काली को गिरफ्तार किया है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी के मकान पर पहुंचकर दबिश दी तो आरोपी प्लास्टिक कट्टे में शराब रखकर बिक्री करता हुआ नजर आया। आरोपी से देशी शराब के 57 पव्वे बरामद हो गए। इसके अलावा पुलिस ने सेक्टर-4 निवासी कृष्ण को भी गिरफ्तार कर उसके पास से भी अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी के बारे में सूचना मिली थी कि वह ठेका से देशी शराब अपने घर ले गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उससे देशी शराब के 98 पव्वे बरामद हो गए।
जाटूसाना पुलिस ने गांव बाबडौली निवासी ओमबीर को गिरफ्तार करके उसके पास से भी देशी शराब की 17 बोतल बरामद की है। वहीं सेक्टर-6 थाना पुलिस ने कर्णकुंज कॉलोनी के पास एक युवक को अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अलवर जिला के तिजारा कस्बा के मोहल्ला छिपटवाड़ा निवासी टोनी के रूप में है। आरोपी से 52 पव्वे और 24 अध्धे देशी शराब किए हैं। पुलिस ने सभी 81 बोतल शराब बरामद की है। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने एक पीओ को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी देशराज अदालत में पेश नहीं हो रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने अपराधियों को कडा संदेश देते हुए कहा की अपराध और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। रेवाड़ी पुलिस अपराध को रोकने के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाती रहेगी।