Home हरियाणा मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़े प्रोजेक्टस तय सीमा में हो पूरे :...

मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़े प्रोजेक्टस तय सीमा में हो पूरे : सीईओ

84
0

मुख्यमंत्री की घोषणा से जुड़े प्रोजेक्टस तय सीमा में हो पूरे : सीईओ

जिला परिषद रेवाड़ी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयदीप ने आज जिला सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी घोषणा का कार्य प्रगति पर है उसे शीघ्र पूरा करवाया जाए तथा जो कार्य बिल्कुल शुरू नहीं हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराया जाए। इसके लिए टैंडर जारी किए जाएं व बजट की मांग की जानी है तो उस बारे भी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो प्रोजेक्टस पूरे हो चुके हैं उनके बारे में अलग से जानकारी बनाएं। उन्होंने प्रोजेक्टस बारे नवीनतम जानकारी अपडेट करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम घोषणा से जुड़े प्रोजेक्ट जिला स्तर पर लम्बित न हों। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिन विकास परियोजनाओं पर अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है, या अभी तक अधूरा हैं, उनके बारे में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व बनता है कि सीएम घोषणाओं से जुड़े प्रोजेक्ट व कार्यक्रमों को तय समय सीमा में पूरा करवाएं।

बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविन्द्र यादव, डीडीपीओ एचपी बंसल, नगर परिषद व नगर पालिका सचिव, बिजली विभाग, लोकनिर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।