एसडीएम बावल संजीव कुमार ने NHAI विभाग के अधिकारी से राष्ट्रीय राजमार्ग 48 व उसके सर्विस रोड़ पर बने गड्ढों की मरम्मत बारे समीक्षा की तथा गड्ढों को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने SHO ट्रैफिक बावल को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोई भी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा ना हो इसकी पालना सुनिश्चित करें।
एसडीएम बावल संजीव कुमार अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने उप मण्डल अभियन्ता जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे शहर के सभी सिवर लाईनों को साफ करवाकर लिखित में रिपोर्ट दें। उन्होंने सचिव नगर पालिका, बावल को निर्देश दिए कि शहर की नालियों की साफ-सफाई करवाएं व सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम बारे आमजन को जागरूक करें।
बनीपुर चौक पर पानी की समस्या
बनीपुर चौक पर एकत्रित होने वाले पानी की समस्या बारे मैनेजर HSIIDC, उप मण्डल अभियन्ता पंचायती राज, उप मण्डल अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, उप मण्डल अभियन्ता जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे सभी संयुक्त मौका निरीक्षण करेंगे व संयुक्त रिपोर्ट तैयार करके उक्त समस्या का समाधान करेगें।
बैठक में ये रहे मौजूद
एसडीएम ने जिला शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों को निर्देश दिए कि वे वन विभाग से पौधे लेकर अधिक से अधिक पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में नायब तहसीलदार बावल रवि कुमार, उप मण्डल अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, बावल, धर्मप्रकाश, उप मण्डल अभियन्ता पंचायती राज संजय कुमार उप मण्डल अभियन्ता जन स्वास्थ्य विभाग, बावल मुकेश कुमार मौजूद रहे।