डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शनिवार, तीन दिसंबर को शपथ दिलाई जाएगी। पंच-सरपंच को संबंधित गांव के ग्राम सचिवालय/स्कूल या फिर अन्य सार्वजनिक स्थल पर शपथ दिलाई जाएगी।
खंड समिति सदस्यों को संबंधित ब्लॉक मुख्यालय और जिला परिषद सदस्यों के लिए जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायती राज विभाग के मंत्री देवेंद्र बबली वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे।
ये अधिकारी पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलाएंगे शपथ :
पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए अधिकारियों की खंड अनुसार ड्यूटी लगाई गई है। खंड रेवाड़ी के नवनिर्वाचित सदस्यों को एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, डहीना के नवनिर्वाचित सदस्यों को डीएमसी डा.सुभिता ढाका, जाटूसाना के नवनिर्वाचित सदस्यों को एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह, बावल के नवनिर्वाचित सदस्यों को एसडीएम बावल संजीव कुमार, नाहड़ के नवनिर्वाचित सदस्यों को एसडीएम कोसली जयप्रकाश, खंड खोल के नवनिर्वाचित सदस्यों को सीटीएम देवेंद्र शर्मा तथा खंड धारूहेड़ा के नवनिर्वाचित सदस्यों को जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाएंगे।