जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी के गाँव बधराना निवासी कर्णसिंह हलवाई का कार्य करता था. जो बीती शाम दीपक नाम के दो युवकों के साथ बाइक पर बैठकर जाता देखा गया था. सुबह कर्णसिंह का शव नैहचना कट के पास शराब ठेके के पास पड़ा हुआ मिला है.
जिसके मुंह पर चोट के निशान भी मिले है. परिजनों ने कहा कि कर्णसिंह कि हत्या की गई है. इस मामले में पुलिस ने दीपक नाम के दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज का जाँच शुरू कर दी है. लेकिन मीडिया के कैमरे के सामने पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.