Home रेवाड़ी रेवाड़ी के जैनाबाद से लापता मयंक मिला दिल्ली में, जम्मू तक गया...

रेवाड़ी के जैनाबाद से लापता मयंक मिला दिल्ली में, जम्मू तक गया था ट्रेन से

77
0

बता दे कि गांव जैनाबाद का 13 साल का मयंक घर से कोल्डड्रिंक लेने के लिए दुकान पर गया था. लेकिन वापिस घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी चैक किये. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद उन्होंने डहीना पुलिस चौकी में शिकायत दी गई. पुलिस परिजनों के साथ बच्चे की तलाश करने के लिए आस-पास के इलाके में गई फिर भी बच्चे का कोई सुराग नहीं लग पाया था. जिसके बाद कल ग्रामीणों ने रोड़ जाम करके रोष जाहिर किया और पुलिस पर दबाव बनाया कि बच्चे को तलाशने में मदद करें.

लेकिन इसी बीच डहीना चौकी पुलिस को पता चला कि मयंक को नई दिल्ली GRP पुलिस ने बरामद कर लिया है. मयंक ने पूछताछ में बताया कि वह शनिवार को रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचा था, जहां एक ट्रेन खड़ी हुई थी.वह उसमें जाकर बैठ गया और उसकी आंख लग गई. जब सुबह उसकी आँख खुली तो ट्रेन जम्मू स्टेशन पर खड़ी थी.

जिसके बाद वह नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गया. शाम 7 बजे वह नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंच गया, जहां उसे एक पुलिसकर्मी मिला. मयंक ने उससे फोन मांगा और उसे घर तक पहुंचाने की बात की. पुलिसकर्मी मयंक को थाना में ले गया.थाने में तैनात मयंक के गांव की एक महिला पुलिसकर्मी ने उसे पहचान लिया. उन्होंने गांव और डहीना चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी. रात में ही पुलिस मयंक को नई दिल्ली से रेवाड़ी लेकर आई और उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.