Home रेवाड़ी सावधान: बदमाश पुलिस का सायरन बजा लूट रहे लोगों को, ट्रक चालक...

सावधान: बदमाश पुलिस का सायरन बजा लूट रहे लोगों को, ट्रक चालक से लूटे 11 हजार रूपए

128
0
DBG Technology

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिला झुन्झुनु के पचलंगी निवासी विक्रम जाट बुधवार को अपने ट्रक में बकरे भरकर दिल्ली जाने के लिए निकला था. उसके साथ में ट्रक में पिछली साइड पर हैल्पर दिनेश, अकरम, नेमीचंद, गणेश व जगदीश बैठे हुए थे. रात साढ़े 12 बजे जैसे ही वह ट्रक लेकर दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बावल के रूद्ध पुल के समीप पहुंचा, तो पीछे से एक सफेद रंग की ब्रेजा कार आई. जिसमे पुलिस का सायरन बज रहा था.

 

पुलिस के सायरन की आवाज की वजह से चालक ने पुलिस समझकर ट्रक को रोक लिया. उसके बाद बदमाशों ने गाड़ी को ट्रक के आगे लगा दी  और फिर ट्रक के दोनों ओर ड्राइवर और कंडेक्टर साइड से बदमाश ट्रक के अंदर घुस गए. इससे पहले वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उससे 11 हजार रुपए कैश छीन ले गए.

 

विक्रम ने बताया कि गाड़ी में आगे के रजिस्ट्रेशन नंबर तो लिखे थे, लेकिन पीछे के नंबरों पर टैप लगाई हुई थी.विक्रम ने लूट की इस वारदात की सूचना तुरंत कसौला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका.