जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक 1 दिसंबर को प्रातः11:30 बजे लघु सचिवालय स्थित सभागार में केन्द्रीय योजना, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह बैठक में पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित विभिन्न कार्यों व योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे बैठक में पूरी तैयारी के साथ आएं।