Home रेवाड़ी रेवाड़ी सब्जी मंडी में मार्किट कमेटी की फीस की चोरी का खेल,...

रेवाड़ी सब्जी मंडी में मार्किट कमेटी की फीस की चोरी का खेल, सीएम फ्लाइंग की टीम ने की छापेमारी

88
0

सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिल रही थी की बावल रोड स्थित बिठवाना सब्जी मंडी में बिना एंट्री किए फ्रूट्स की गाड़ियां आती है और मार्किट फीस की चोरी की जाती है। जिस आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने देर रात सब्जी मंडी में रेड की।

जहां पाया गया कि मार्किट कमेटी के गेट पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था और बिना गेट एंट्री के फ्रूट्स से भरा ट्रक मंडी में खाली किया जाना था। फिलहाल इस मामले में टीम दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

लेकिन ये तो साफ है कि मार्किट फीस की चोरी का ये बड़ा खेल मंडी में खेला जा रहा है। जिसपर अब एक्शन लिया गया है। सवाल ये भी है कि आखिर क्यों अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हुए थे।