Bike snatching: बावल डीएसपी नरेंद्र सांगवान ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में झज्जर जिले के गांव कोयलपुर निवासी बिल्लू पुत्र मांगेराम ने बताया कि वह अपने साथी राजकुमार के साथ राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन करने के लिए ट्रेन से गए थे। उन्होंने अपनी बाइक रेवाड़ी स्टेशन की पार्किंग में खड़ी की थी।
दिनांक 29-30 जुलाई की रात्री को करीब 1 बजे मेहंदीपुर से वापस ट्रेन से आए थे और इसके बाद अपनी मोटरसाईकिल लेकर गांव के लिए चले थे। जब वह झज्जर पुल के ऊपर पहुंचे तो अचानक कुछ युवक आगे आ गए और उनकी मोटरसाईकिल को रोक लिया। एक युवक के हाथ में डंडा था जिसने उन दोनों को मारा जिसके बाद चार अन्य युवकों ने उनको पकड़ लिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो 3 युवक पुल से सीढियों के जरिए उतरकर फरार हो गए जबकि दो युवक उनकी मोटरसाईकिल को लेकर झज्जर की तरफ भाग गए।
डीएसपी ने बताया कि सूचना के बाद थाना सदर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। मामले की जांच अपराध शाखा-तृतीय को सौंपी गई थी जिसके बाद अपराध शाखा-तृतीय ने जांच शुरू करते हुए इस मामले में शहर की इंदिरा कॉलोनी निवासी दीपांशु उर्फ लड्डू, गौरव उर्फ शेरा और चंदन उर्फ मोदी को गिरफ्तार कर लिया है।
इसके अलावा मामले में 3 नाबालिगों को भी न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से छीनी हुई मोटरसाईकिल को भी बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया की इससे पहले भी आरोपी दीपांशु उर्फ लड्डू पर थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट व मारपीट के 4 मामले और आरोपी चंदन उर्फ मोदी पर एनडीपीएस एक्ट, मारपीट और छीनाझपटी के 3 मामले दर्ज है।