जानकारी के लिए बता दे कि नारनौल शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर ढ़ोसी की पहाड़ियों पर च्यवन ऋषि का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है.इस धाम पर लोग दूर-दूर से च्यवन ऋषि की छवि के दर्शन करने के लिए आते है. ढ़ोसी की पहाड़ी को महर्षि च्यवन की तपोस्थली माना जाता है. मान्यता है कि इसी आश्रम में उन्होंने विश्व प्रसिद्ध औषधि च्यवनप्राश का निर्माण किया था. आश्रम में सोमवती अमावस्या को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है.
पांडव भी अपने अज्ञातवास के दौरान यहां आए थे
ढोसी पहाड़ी में आयुर्वेद के महान तत्व पाए जाते हैं.लगभग 5100 वर्ष पूर्व पांडव भी अपने अज्ञातवास के दौरान यहां आए थे. पहाड़ी को ज्वालामुखी कहा जाता है और आज भी पहाड़ी के एक तरफ ठोस लावा देखा जा सकता है, जो कि लाखों वर्ष पुराना है. इस धाम पर भगवान विष्णु की लगभग 30 किलोग्राम वजन की अष्ट धातु की मूर्ति और 3 लड्डू गोपाल की मूर्ति स्थापित की हुई है. महंत नरसिंह दास ने बताया की वह वह पहाड़ी चन्द्र कुई च्यवन श्रीमन्दिर मे पूजा पाठ करता है और बचपन से ही यहां महाराज की सेवा मे है.
महंत ने पुलिस में दी अपनी शिकायत में बताया कि 24 जून को अजय व मोहन निवासी गांव थाना, रामसिंह निवासी मौखुता बामणवास , एक जोगी और मीणा निवासी बडगांव मंदिर में मौजूद थे. जोगी और मीणा दिन के समय करीब 3-4 बजे के बीच उसके पास आये थे. अजय भार्गव मंदिर मे पूजा पाठ के नाम पर ठहरा हुआ था. उसके पास मोहन, रामसिंह भी थे. जोगी और मीणा अजय को पहले से जानते थे और मूर्ति चोरी होने से पहले अजय के पास गये थे.
महंत को धमकी
महंत का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि अष्ठ धातु कि लगभग 30 किलो की मूर्ति और 3 लड्डू गोपाल पीतल की मूर्ति इन लोगों ने चुराई है.क्योंकि मूर्ति की चोरी का पता चलने के बाद उसने मंदिर में ठहरे अजय से बात की तो उसने धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो तेरे लिए ठीक नही होगा.धाम पर लड्डू गोपाल की एक मूर्ति करीब एक किलो वजन की थी और दो अन्य मूर्तियां इससे छोटी भी थी.
पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ किया केस दर्ज
महंत के साथ क्षेत्र के मौजिज लोगों सुमित, राहुल, रविन्द्र, रोहित, सोनू आदि ने भी पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर भगवान विष्णु की अष्ट धातु की बेशकीमती मूर्ति को बरामद कराने और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है. ढ़ोसी धाम में अष्ट धातु की मूर्ति की चोरी की सूचना पर थाना सदर नारनौल से जांच अधिकारी मुकेश कुमारी ने मौके का मुआयना किया.
महंत और आसपास मौजूद लोगों से घटना का ब्यौरा लिया. पुलिस ने अजय, मोहन, रामसिंह और जोगी व मीणा के खिलाफ धारा 457/380 IPC के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.