बता दें कि दिल्ली रोड़ स्थित गाँव मुंडिया खेड़ा का रहने वाला दीपक कुमार सॉफ्टवेयर डेवलपर है और उसके पिता इन्डियन नेवी में तैनात है. सगाई होने के बाद दीपक ने कुछ अलग अंदाज में शादी करने की इच्छा जताई थी. जिसके बाद पिता ने तय किया कि बेटे की बारात वो हेलीकॉप्टर से लेकर जायेंगे और दुल्हन को हेलीकॉप्टर में ही लेकर आयेंगे.
दीपक की शादी दिल्ली रोड़ स्थित गाँव खरखड़ा निवासी विनती के साथ हुई है. दोनों गाँव के बीच करीबन दस किलोमीटर की दूरी है. लेकिन कुछ मिनटों की दूरी को तय करने के लिये दुल्हे और परिवार को घंटों इन्तजार भी करना पड़ गया. शुक्रवार को हेलीकॉप्टर का समय तीन बजे का था इसलिए जल्दी घुडचडी निकालकर बारात खरखडा गाँव पहुँच गई.
जहाँ रात में शादी की सभी रस्मे पूरी की गई. जिसके बाद दूसरें दिन सुबह से इंतजार करते-करते हेलीकॉप्टर दोपहर एक बजे पहुँचा. दुल्हे दीपक ने कहा कि काफी इंतजार करना पड़ा लेकिन वो और उनका परिवार काफी खुश है. क्योंकि दोनों गांवों में पहले कभी हेलीकॉप्टर से बारात नहीं आई.